बरनाला: पंजाब पुलिस को गैंगस्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। बरनाला पुलिस ने सुख्खा दुनेके गैंग से जुड़े एक कुख्यात गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जंडू को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान हुई गोलीबारी में गैंगस्टर लवप्रीत सिंह के पैर में गोली लगी है। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे पर गांव विधाता टल्लेवाल के पास हुई।
इस मामले की जानकारी देते हुए बरनाला के एसएसपी सरफराज आलम ने बताया कि डीजीपी पंजाब के निर्देश पर एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के तहत बरनाला पुलिस सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, टल्लेवाल थाना क्षेत्र के गांव विधाता लिंक रोड पर आज सुबह करीब 5:15 बजे पुलिस ने नाका लगाया हुआ था।
नाके पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर विधाता लिंक रोड पर आ रहा था। जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस पर दो राउंड फायर कर दिए। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी फायरिंग की। इस गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुख्यात गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जंडू के रूप में हुई, जिसका संबंध विदेश में बैठे गैंगस्टर सुख्खा दुनेके के गैंग से है। गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जंडू बरनाला, मोगा और लुधियाना सहित कई जिलों में हत्या, फिरौती और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कई गंभीर मुकदमों में वांछित था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग से पहले गैंगस्टर ने पुलिस की गाड़ी पर भी फायर किया था, जिससे गाड़ी पर गोली के निशान मिले हैं।
एसएसपी सरफराज आलम ने बताया कि पंजाब पुलिस गैंगस्टर और आपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जंडू से एक पिस्तौल, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और फायरिंग किए गए कारतूस के खोल बरामद किए गए हैं।
इस ऑपरेशन में बरनाला पुलिस के साथ-साथ पुलिस थाना टल्लेवाल और सीआईए स्टाफ हंडियाया की टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब गैंगस्टर लवप्रीत सिंह जंडू से गहन पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि इससे गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों और आपराधिक गतिविधियों के बारे में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
View this post on Instagram
Gangster arrested in encounter with Punjab Police