You are currently viewing विद्यार्थी ध्यान दें! ICSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

विद्यार्थी ध्यान दें! ICSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज ICSE (10वीं कक्षा) और ISC (12वीं कक्षा) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब CISCE की आधिकारिक वेबसाइट्स cisce.org और results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इसके अलावा, छात्र डिजिलॉकर (DigiLocker) पर https://results.digilocker.gov.in लिंक के माध्यम से भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

इस साल की खास बात यह है कि CISCE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के नामों की घोषणा नहीं की है। बोर्ड ने पिछले साल ही यह निर्णय लिया था। CISCE का कहना है कि छात्रों के बीच ‘अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा’ को कम करने के उद्देश्य से टॉपर्स की लिस्ट जारी न करने का फैसला किया गया है।

कैसे चेक करें रिजल्ट?
सबसे पहले सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
फिर आईसीएसई रिजल्ट 2025 या आईएससी रिजल्ट 2025 देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
अब छात्र अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें।

डिजिलॉकर पर कैसे देखें रिजल्ट?
सबसे पहले डिजिलॉकर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
फिर CISCE सेक्शन खोजें।
उसके बाद ‘कक्षा 10वीं के परिणाम प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर अपना इंडेक्स नंबर, विशिष्ट आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

ICSE Board Class 10th and 12th results declared