You are currently viewing पंजाब के एक्टर को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- तेरे पूरे परिवार को AK-47 से उड़ा देंगे

पंजाब के एक्टर को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- तेरे पूरे परिवार को AK-47 से उड़ा देंगे

चंडीगढ़: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे अभिनव शुक्ला को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताया है और उन्हें तथा उनके परिवार को एके-47 से उड़ाने की बात कही है। चौंकाने वाली बात यह है कि धमकी में मशहूर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी का भी जिक्र किया गया है।

पंजाब के रहने वाले अभिनव शुक्ला ने इस गंभीर मामले की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा की है। उन्होंने पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस से इस संबंध में तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।

बताया जा रहा है कि इस धमकी का कनेक्शन अभिनव की पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और मॉडल आसिम रियाज के बीच एक रियलिटी शो ‘बैटल ग्राउंड’ में हुई बहस से जुड़ा है। शो के दौरान हुई तीखी नोकझोंक के बाद आसिम को कथित तौर पर बाहर कर दिया गया था। जब अभिनव अपनी पत्नी के समर्थन में सामने आए, तो आसिम के प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी देना शुरू कर दिया।

अभिनव शुक्ला ने धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो उन्हें इंस्टाग्राम पर सीधे मैसेज (DM) के जरिए भेजा गया था। मैसेज में लिखा है, मैं लॉरेंस का बंदा हूं। तेरा एड्रेस मुझे पता है। आ जाऊं क्या गोली मारने के लिए? जैसे सलमान खान के घर पर गोली मारता था, वैसे ही तेरे घर आकर तुझे और तेरे घर वालों को गोली मारूंगा।” मैसेज में यह भी लिखा है, मुंबई में मुझे यह भी पता है कि तू कितने बजे काम पर होता है। तुझे आखिरी बार वॉर्निंग दे रहा हूं। आसिम को गलत बोलने से पहले तेरा नाम न्यूज पर आ जाएगा। लॉरेंस भाई आसिम के साथ है।

अभिनव शुक्ला ने धमकी देने वाले शख्स की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस इस व्यक्ति पर उचित कार्रवाई करे। यह व्यक्ति चंडीगढ़ या मोहाली का निवासी लगता है।” उन्होंने सख्त और तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए यह भी कहा कि जो कोई भी इस व्यक्ति को पहचानता है, कृपया उसकी जानकारी पंजाब पुलिस के साथ साझा करे। अभिनव द्वारा साझा किए गए यूजर की प्रोफाइल के वीडियो से भी यह सामने आया है कि धमकी देने वाला व्यक्ति चंडीगढ़ का निवासी है। इस घटना के बाद से अभिनव और उनका परिवार चिंतित है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Lawrence gang threatened to kill Punjab actor