चंडीगढ़: अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है और पंजाब सरकार ने वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों की एक लंबी सूची जारी की है। अगले महीने सरकारी कर्मचारियों और स्कूली छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण छुट्टियां रहेंगी।
पंजाब सरकार द्वारा मंजूर की गई छुट्टियों के अनुसार, अप्रैल 2025 में राम नवमी 6 अप्रैल (रविवार) को मनाई जाएगी। इसके बाद 8 अप्रैल (मंगलवार) को श्री गुरु नाभा दास जी का जन्म दिवस होगा। 10 अप्रैल (गुरुवार) को महावीर जयंती की छुट्टी रहेगी। बैसाखी का पर्व 13 अप्रैल (रविवार) को मनाया जाएगा, जबकि 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ. बी. आर. अंबेडकर का जन्मदिन होने के कारण छुट्टी रहेगी। गुड फ्राइडे 18 अप्रैल (शुक्रवार) को पड़ेगा और महीने के अंत में 29 अप्रैल (मंगलवार) को भगवान परशुराम जन्म उत्सव की छुट्टी रहेगी।
इन सार्वजनिक छुट्टियों के अलावा, हर रविवार (6, 13, 20 और 27 अप्रैल) और दूसरा शनिवार यानी 12 अप्रैल को भी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस प्रकार, अप्रैल महीने में पंजाब के शिक्षण संस्थान और सरकारी दफ्तर कुल 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे।
View this post on Instagram
Punjab: Lots of holidays in April, schools, colleges and government