छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण जब एक ट्रेन का गेट नहीं खोला गया, तो यात्रियों ने कोच पर पथराव कर दिया।
जानकारी के अनुसार, झांसी से चलकर हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन के गेट अंदर बैठे यात्रियों ने बंद कर रखे थे। गेट नहीं खुलने पर प्लेटफार्म पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और कोच पर पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए। इस घटना से ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई।
हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि रात करीब दो बजे हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और समझाइश देकर ट्रेन को रवाना किया। उन्होंने बताया कि खजुराहो और छतरपुर में भी लोगों ने इसी तरह का उपद्रव किया।
रेलवे मंडल झांसी के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा थी। कुछ महिलाएं और पुरुष ट्रेन के गेट खोलने की मांग कर रहे थे। जब गेट नहीं खुले तो लोगों ने हंगामा किया और पथराव किया। वीडियो में कुछ लोग कांच में तोड़फोड़ करते हुए दिख रहे हैं। इस घटना से यात्रियों में आक्रोश और निराशा है। लोगों का कहना है कि रेलवे को ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
View this post on Instagram
people-pelted-stones-when-the-gate-of-maha-kumbh-special-train