होशियारपुर: पंजाब पुलिस में हाल ही में भर्ती हुए छह सिपाहियों के डोप टेस्ट में फेल होने की बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सिपाहियों को बिना ट्रेनिंग दिए ही वापस भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, होशियारपुर के जहहानखेला ट्रेनिंग सेंटर में इन छह सिपाहियों का डोप टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी सिपाही अपनी बुनियादी ट्रेनिंग के लिए जहहानखेला सेंटर आए थे। डोप टेस्ट में फेल होने के कारण इन्हें अब बिना प्रशिक्षण के ही वापस भेज दिया गया है। होशियारपुर में पंजाब पुलिस का एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग सेंटर है, जहां नई भर्तियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है।
जिन सिपाहियों का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है, उनमें रिक्रूट सिपाही अर्शदीप सिंह (बैच नंबर 3222, पटियाला), रिक्रूट सिपाही मनीष (बैच नंबर 345, पटियाला), रिक्रूट सिपाही सुमित मल्होत्रा (बैच नंबर 689, पटियाला), रिक्रूट सिपाही तेजविक्रमजीत सिंह (बैच नंबर 445, तरनतारन), रिक्रूट सिपाही आदेश प्रताप सिंह (बैच नंबर 200, तरनतारन) और रिक्रूट सिपाही अमरजीत सिंह (बैच नंबर 489, लुधियाना सिटी) शामिल हैं।
इन छह सिपाहियों का डोप टेस्ट में फेल होना एक बड़ा सवाल है और यह जांच का विषय है। अब यह देखना होगा कि जिन सिपाहियों की डोप टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।
View this post on Instagram
6 new constables recruited in Punjab Police failed