You are currently viewing पंजाब का 22 वर्षीय अग्निवीर आकाशदीप सिंह देश पर हुआ कुर्बान, 2 साल पहले सेना में हुआ था भर्ती

पंजाब का 22 वर्षीय अग्निवीर आकाशदीप सिंह देश पर हुआ कुर्बान, 2 साल पहले सेना में हुआ था भर्ती

फरीदकोट: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में पंजाब के फरीदकोट जिले के एक अग्निवीर जवान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए हैं। शहीद जवान की पहचान गांव कोठे चहल निवासी 22 वर्षीय आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है।

अकाशदीप सिंह दो साल पहले ही अग्निवीर के तौर पर भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वह सिख रेजीमेंट में तैनात थे और आजकल उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में थी।

अकाशदीप की शहादत की खबर गुरुवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंची, जिसके बाद पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के अनुसार, उन्हें बताया गया है कि आकाशदीप सिंह की शहादत सिर में गोली लगने के कारण हुई है।

पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा पिछले महीने ही छुट्टी पर घर आया था और उन्होंने एक दिन पहले ही फोन पर उससे बात की थी। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह घटना कैसे हुई।

शहीद जवान आकाशदीप सिंह का पार्थिव शरीर आज, शुक्रवार को उनके गांव कोठे चहल पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इस दुख की घड़ी में पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां भी शहीद आकाशदीप सिंह के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आकाशदीप की शहादत को नमन करते हुए कहा कि वह इस मुश्किल समय में परिवार के साथ हैं। उन्होंने बताया कि शहीद के पिता बलविंदर सिंह उनके पुराने मित्र हैं।

22 year old Agniveer Akashdeep Singh of Punjab sacrificed