You are currently viewing पेरेंट्स की बढ़ी चिंता! एक साथ 20 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हफ्ते में तीसरी बार मचा हड़कंप

पेरेंट्स की बढ़ी चिंता! एक साथ 20 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हफ्ते में तीसरी बार मचा हड़कंप

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह एक-दो नहीं, बल्कि 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीमें तुरंत हरकत में आ गईं।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विहार में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को सुबह करीब 4:55 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें स्कूल में बम होने की बात कही गई थी। इसके अलावा रोहिणी सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल समेत 20 से अधिक स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल भेजे गए।

धमकी मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

यह कोई पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को निशाना बनाया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार, पिछले तीन दिनों में ही शहर के दस स्कूलों और एक कॉलेज को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। बुधवार को भी दिल्ली के पांच बड़े निजी स्कूलों में बम की झूठी खबर से दहशत फैल गई थी, हालांकि घंटों की जांच के बाद पुलिस ने इन सभी धमकियों को अफवाह करार दिया था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, एहतियात के तौर पर स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान पूरा होने के बाद ही छात्रों को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

20 schools received bomb threats