You are currently viewing CM चन्नी का बड़ा एक्शन : पंजाब की चीफ सैक्रेटरी व DGP दिनकर गुप्ता की पत्नी विनी महाजन समेत कैप्टन के 13 OSD की छुट्टी, पंजाब को मिला नया चीफ सैक्रेटरी

CM चन्नी का बड़ा एक्शन : पंजाब की चीफ सैक्रेटरी व DGP दिनकर गुप्ता की पत्नी विनी महाजन समेत कैप्टन के 13 OSD की छुट्टी, पंजाब को मिला नया चीफ सैक्रेटरी

जालंधर (PLN)। पंजाब के सीएम बनते ही चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा लगातार कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबियों को पद से हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीएम चन्नी ने वीरवार सुबह कैप्टन के सभी ओएसडी और सलाहकारों को नौकरी से हटा दिया है। इसके साथ ही सभी को 15 दिन के भीतर सरकारी आवास खाली करने के आदेश भी जारी कर दिए है। इसके अलावा सरकार ने जो भी सरकारी सहूलियतें दी हैं, वह सब भी लौटाने को कहा है। उनको दी गई सरकारी गाड़ी व सिक्योरिटी भी वापस ले ली गई है।

वहींं, सीएम चन्नी ने विनी महाजन को भी चीफ सेक्रेटरी की कुर्सी से हटा दिया गया। उनकी जगह अब अनिरुद्ध तिवारी को पंजाब का नया चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है। इसके अलावा DGP दिनकर गुप्ता को भी जल्द बदला जा सकता है। आपको बता दें कि अनिरुद्ध तिवारी 1990 बैच के IAS अफसर हैं। वह स्वभाव से नरम, लेकिन तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। उन्हें परसोनल डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और विजिलेंस का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

नए सीएम ने जिन OSD और सलाहकारों को हटाने को कहा है, उनमें मेजर अमरदीप सिंह, अंकित कुमार बंसल, बिमल सुंबली, एमपी सिंह, राजिंदर सिंह बाठ, बलदेव सिंह, अमृत प्रताप सिंह सेखों, दिल्ली में नरिंदर भांबरी, दमनजीत सिंह मोही, गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी, जगदीप सिद्धू, गुरमेहर सिंह, करनवीर सिंह आदि शामिल हैं।

 

13 OSD of Captain and Punjab Chief Secretary Vini Mahajan wife of DGP Dinkar Gupta discharged Punjab got new Chief Secretary