मंडियों में बारदाने की कमी व लिफ़्टिंग न होने से परेशान आढ़ती, गेहूं के लगे ढेर

कई मंडियां इस समय बारदाने की कमी से जूझ रही हैं जिसके चलते मंडियों में गेहूं का ढेर बढ़ता ही जा रहा है | मंडियों में बारदाने की कमी और गेहूं की लिफ्टिंग कम होने से फसल उठ नहीं रही है जिसका नतीजा फसल सुखाने वाली फड़ों में कमी हो रही है | मंडियों में इस समय गेहूं का ढेर लग चुका है नतीजन गेहूं फड़ों पर सूखने के लिए जगह कम पड़ रही है |

वहीं प्रशासन लगातार दावा करता है कि जितनी फसल मंडी में आती है सब की खरीददारी की जा रही है | इसी बीच आढ़ती किसानों को फसलें सूखा कर लाने को बोल रहे हैं | आढ़ती कहते हैं कि सरकार की तरफ से कहा जा रहा है की आढ़ती अपनी बारदाना खरीदकर फसलें संभाल लें | तो वहीं कुछ एजेंसी बारिश से फसलें खराब होने के चलते उठाने में आनाकानी कर रही हैं |

किसानों का कहना है कि चाहे उन्होंने अपनी फसल बेच दी है पर मौसम खराब होने के चलते फसलों के खराब होने का डर अभी भी बना हुआ है | बीते दिन प्रशासन ने हिदायत भी दी है कि सभी अपनी फसलें उठाकर संभाल लें |