You are currently viewing कृषि कानूनों पर पीएम मोदी के ऐलान के बाद क्या अब खत्म होगा आंदोलन? किसान मोर्चा ने लिया ये बड़ा फैसला

कृषि कानूनों पर पीएम मोदी के ऐलान के बाद क्या अब खत्म होगा आंदोलन? किसान मोर्चा ने लिया ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली: किसानों के विरोध के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संसद से पारित तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर चुकी है। अब दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के लोगों की निगाहें प्रदर्शनकारी किसानों के अगले कदम पर लगी है। इसी बीच आंदोलनकारी किसानों ने शनिवार को बैठक करके आंदोलन पर बड़ा फैसला किया। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे BKU नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘किसान आंदोलन को यह मुकाम 700 किसानों की शहीदी देकर मिला है। किसान न इस बात को भूलेगा और न ही हुकूमत को भूलने देगा।’

टिकैत ने कहा, ‘MSP भी एक बड़ा सवाल है, उस पर भी क़ानून बन जाए। किसान जो फसल बेचता है उसे वह कम कीमत पर बेचता है, जिससे बड़ा नुक़सान होता है। अभी बातचीत करेंगे, यहां से कैसे जाएंगे। अभी बहुत से क़ानून सदन में है, उन्हें फिर ये लागू करेंगे।’

रविवार को होगी मोर्चा की बैठक
पंजाब के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, ‘अभी यहां से जाने का समय नहीं आया है। हम MSP, मर चुके किसानों के आश्रितों को मुआवजा और दर्ज हो चुके मुकदमों को खारिज किए जाने तक यहीं रहेंगे। इस संबंध में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा की रविवार को बैठक होगी। जिसमें आंदोलन के आगे के कदमों के बारे में फैसला किया जाएगा।’

Will the agitation end now after PM Modi’s announcement on agricultural laws? Kisan Morcha took this big decision