
चंडीगढ़: पंजाब में अपनी ही सरकार की पुलिस से फरार चल रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी कर सियासी भूचाल ला दिया है। पूर्व पत्नी से रेप के मामले में भगोड़े चल रहे विधायक ने आरोप लगाया है कि उनकी ही सरकार उनका एनकाउंटर करा सकती है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब सरकार ने उनके पीछे 500 पुलिसकर्मी लगा रखे हैं।
विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की तलाश में पंजाब पुलिस ने हाल ही में हरियाणा के करनाल में उनके एक रिश्तेदार के घर पर दबिश दी थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही विधायक दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन वह एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर भागने में सफल रहे।

अब पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी कर कहा है, पंजाब पुलिस मुझे गैंगस्टर घोषित करना चाहती है और एक एनकाउंटर दिखाकर मेरी हत्या की जा सकती है।” उन्होंने पुलिस पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए कहा, “जब पुलिस ने मेरी गाड़ी पर फायरिंग की तो मैं दूसरे दरवाजे से निकलकर भागा। भगवान का शुक्र है कि मैं बाल-बाल बच गया।
यह पहली बार नहीं है जब पठानमाजरा ने अपनी पार्टी पर निशाना साधा है। इससे पहले भी एक वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया था कि ‘आप’ की “दिल्ली लॉबी” उन्हें परेशान कर रही है और पंजाब पर कब्जा जमाना चाहती है। उन्होंने AAP की दिल्ली टीम की तुलना अहमद शाह अब्दाली से करते हुए पंजाब के विधायकों और मंत्रियों से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा, मैंने कुछ गलत नहीं किया है, मुझे एक पुराने मामले में फंसाया जा रहा है। पुलिस दिल्ली के आदेश पर काम कर रही है।
View this post on Instagram


Why is the AAP MLA running away










