You are currently viewing कब मिलेंगे महिलाओं को 1000 रुपए? रोड शो के दौरान CM मान ने कर दिया बड़ा ऐलान

कब मिलेंगे महिलाओं को 1000 रुपए? रोड शो के दौरान CM मान ने कर दिया बड़ा ऐलान

तरनतारन: पंजाब की महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि राज्य की महिलाओं को अगले बजट से 1000 रुपए प्रति माह मिलने शुरू हो जाएंगे। यह ऐलान सीएम मान ने सोमवार को तरनतारन में एक चुनावी रोड शो के दौरान किया।

मुख्यमंत्री भगवंत मान आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के प्रमोशन (प्रचार) के लिए तरनतारन पहुंचे थे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बहुप्रतीक्षित गारंटी पूरी करने का आश्वासन दिया।

सीएम मान ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “पहले बिजली के बिल माफ किए हैं, स्कूलों की फीस बच्चों की बच रही है। 5 हजार रुपए यहां से बच रहे हैं। युवाओं को नौकरियां भी दी हैं।”

उन्होंने कहा, “पंजाब को चलाने की जिम्मेदारी हमारी है। हमें देखना पड़ता है, किस हिसाब से किसे क्या देना है। हमने माताओं-बहनों को वादा किया है कि 1000 रुपए देंगे। अगले बजट में हम महिलाओं को 1000 रुपए दे देंगे। हमने 5 साल में वादे पूरे करने की बात कही थी और वे हम करके देंगे।”

अपने संबोधन के दौरान सीएम भगवंत मान ने अकाली दल की सांसद हरसिमरत बादल के एक बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और विपक्ष के बयानों की परवाह नहीं करती।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

When will women get Rs 1000?