You are currently viewing बालों में अलग-अलग कलर करवाकर बच्चे स्कूल आए तो प्रिंसिपल ने दी ये हैरान करने वाली सजा

बालों में अलग-अलग कलर करवाकर बच्चे स्कूल आए तो प्रिंसिपल ने दी ये हैरान करने वाली सजा

बठिंडा (PLN- Punjab Live News) पंजाब के बठिंडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के गांव जलाल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल के 60 स्टूडेंट्स के जबरदस्ती बाल काट दिए। जब इस बारे में बच्चों के माता-पिता को पता लगा तो उन्होंने स्कूल में आकर जमकर हंगामा किया। बच्चों के अभिभावकों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि प्रिंसिपल ने बिना बताए उनके बच्चों के बाल कटवा दिए हैं। बिना बताए बच्चों के बाल कटवाने से उनके मन को ठेस पहुंची है। इसलिए प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

वहीं, इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल संदीप कौर ने कहा कि बच्चों ने बालों में अलग-अलग कलर और डिजाइन करवाए हुए थे, जिसके चलते वह बच्चों को रोजाना कहती थी कि अपने बाल कटवा कर आए हैं लेकिन कोई भी बच्चा उनकी बात को नहीं मान रहा था, इसलिए उन्होंने बच्चों के बाल कटवा दिए हैं।

When children came to school after getting different colors in their hair the principal gave this shocking punishment