You are currently viewing पंजाब-चंडीगढ़ में आज से बदलेगा मौसम: वेस्टर्न डिस्टरबेंस लाएगा बारिश, 4 दिन बाद गिरेगा रात का पारा; ये जिला सबसे गर्म

पंजाब-चंडीगढ़ में आज से बदलेगा मौसम: वेस्टर्न डिस्टरबेंस लाएगा बारिश, 4 दिन बाद गिरेगा रात का पारा; ये जिला सबसे गर्म

चंडीगढ़: पंजाब और चंडीगढ़ में आज से मौसम करवट बदलने जा रहा है। एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से आज और कल राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आज मुख्य रूप से हिमाचल से लगते जिलों जैसे होशियारपुर, पठानकोट और गुरदासपुर में बादल छा सकते हैं और बारिश हो सकती है। हालांकि, चंडीगढ़ में दोनों दिन आकाश साफ रहने की संभावना है, लेकिन यहां भी अब रात के तापमान में कमी आएगी।

विभाग का अनुमान है कि इस डिस्टरबेंस के गुजर जाने के बाद, यानी चार दिन बाद, रात के तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा भी छा सकता है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी हुई है, जो औसत के करीब पहुंच गया है। मानसा 32.7 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया है।

वहीं, दूसरी ओर राज्य में प्रदूषण की समस्या बनी हुई है। बीते 24 घंटों में पराली जलाने के 248 नए केस दर्ज किए गए हैं। प्रदूषण के मामले में पटियाला और खन्ना की हवा सबसे प्रदूषित रही। इन दोनों जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) क्रमशः 214 और 231 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Weather will change in Punjab