चंडीगढ़: पंजाब में दो दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के मुताबिक, आज पंजाब के 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, यह पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर के कुछ जिलों तक ही सीमित रहेगा। इस बीच पंजाब के शहरों के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। पंजाब के शहरों में औसत तापमान 28 डिग्री से 36.6 डिग्री के बीच रह सकता है।
सोमवार की बारिश कुछ जिलों तक ही सीमित रही। जिसके चलते पंजाब के तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। आईएमडी के मुताबिक यह तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा है। पंजाब के एसबीएस नगर में 9 मिमी, रोपड़ में 8.5, पठानकोट में 4 और मोगा-फिरोजपुर में 0.5-0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
अगस्त माह में मानसून से अच्छी बारिश होने की उम्मीद थी। लेकिन 1 से 5 अगस्त तक मानसून फिर से कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। इन 5 दिनों में पंजाब में 14 फीसदी कम बारिश हुई है। इसके साथ ही पाकिस्तान से सटे इलाकों में पिछले कुछ दिनों में अच्छी बारिश हुई है, जबकि बाकी जिलों को रेड और येलो जोन में रखा गया है।
आईएमडी के मुताबिक, पंजाब के एसबीएस नगर में 5 दिनों में 99 फीसदी कम बारिश हुई है। जबकि होशियारपुर में 84 फीसदी, संगरूर में 83 फीसदी और रूपनगर में 82 फीसदी कम बारिश हुई है। इसके साथ ही तरनतारन में 286 फीसदी ज्यादा, फरीदकोट में 247 फीसदी ज्यादा और अमृतसर में 89 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
weather-update-weather-will-remain-bad-in-punjab-for-two-days