You are currently viewing जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म, सबसे ज्यादा फिल्लौर तो यहां हुई सबसे कम वोटिंग

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म, सबसे ज्यादा फिल्लौर तो यहां हुई सबसे कम वोटिंग

जालंधर: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए बुधवार शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो गई। दोपहर 6 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग फिल्लौर में हुई। फिल्लौर में 107011 तो इसके बाद नकोदर में 99601, शाहकोट में 98926, करतारपुर में 97119, जालंधर वेस्ट में 89131, जालंधर सेंट्रल में 76734, जालंधर नार्थ में 94469, जालंधर कैंट में 85995 और आदमपुर में 84348 वोट पड़ी हैं। सबसे कम वोटिंग जालंधर सेंट्रल में हुई है। जालंधर में 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 19 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया।

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। मतदान के लिये 1972 मतदान केंद्र बनाये गये थे। मतदान के आखिरी समय तक अनेक मतदाता मतदान केंद्रों की ओर बढ़ते दिखाई दिए। दिन में धूप अधिक होने के कारण अधिकतर मतदाता कमोवेश घरों में ही रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन ढला मतदाताओं ने मतदान केंद्रों की ओर रुख किया।

शुरुआत में सुबह मतदान धीमा रहा लेकिन इस दौरान पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। मतदान समाप्ति के समय भी अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें थीं। ऐसे में मतदान के अंतिम आंकड़ाें में कुछ परिवर्तन हो सकता है।

इस लोकसभा के नौ विधानसभा क्षेत्रों में करतारपुर में सबसे अधिक 52.8 प्रतिशत और जालंधर कैंट में सबसे कम 44. 2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनके अलावा आदमपुर में 50.02 प्रतिशत, जालंधर सैंट्रल 45.3 प्रतिशत, जालंधर उत्तर 51.1 प्रतिशत, जालंधर पश्चिम 52 प्रतिशत, नकोदर 50 प्रतिशत, फिल्लौर 52 प्रतिशत और शाहकोट में 52.5 प्रतिशत मतदान रहा। मतगणना 13 मई को होगी।

Voting ends for Jalandhar Lok Sabha by-election highest in Phillaur lowest voting here