You are currently viewing संगरूर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 15.69 लाख वोटर करेंगे मतदान; 16 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

संगरूर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 15.69 लाख वोटर करेंगे मतदान; 16 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

संगरूर: पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सीएम भगवंत मान ने संगरूर संसदीय सीट छोड़ दी थी। करीब तीन माह पहले प्रचंड जीत के साथ पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी के लिए संगरूर लोकसभा उपचुनाव कड़ी चुनौती है।

रिटर्निंग अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि संगरूर लोकसभा क्षेत्र में 1766 पोलिंग स्टेशनों पर 15,69,240 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जो कि तीन महिलाओं सहित 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद कर देंगे।

Voting begins for Sangrur seat by-election, 15.69 lakh voters will vote; The fate of 16 candidates will be decided