पंजाब में कपूरथला की सब डिवीजन फगवाड़ा में विजिलेंस टीम ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुए सिटी थाना फगवाड़ा के SHO जतिंदर कुमार तथा उसके ड्राइवर को काबू किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, SHO जतिंदर को शुगर मिल के पास विजिलेंस की टीम ने ड्राइवर सहित गिरफ्तार किया है। आरोप हैं कि SHO पर किसी मामले को दबाने के बदले में 50 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर मौके पर SHO और ड्राइवर को काबू कर लिया।
Vigilance arrested SHO and his partner taking a bribe of Rs 50000 in Phagwara