जालंधर: जालंधर वेरका मिल्क प्लांट के करीब 40 ड्राइवर हड़ताल पर बैठ गए है जिसके चलते पूरे दोआबा यानी जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला और फगवाड़ा सहित अन्य जगहों पर आज दूध की सप्लाई बंद है। इसका मतलब आज उक्त जगहों पर लोगों को वेरका का दूध नहीं मिलेगा।
ड्राइवरों की गाड़ियां वेरका के अंदर ही खड़ी हैं और काम पूर्ण रूप से बंद पड़ा हुआ है। ड्राइवरों ने आरोप लगाया है कि दूध के पैकेट से लीकेज होने पर जो नुकसान होता है, उसके पैसे हमारी इनकम में से काटे जा रहे हैं। इससे हमारा नुकसान हो रहा है। इसे लेकर अधिकारियों से भी बातचीत की गई, मगर कुछ हासिल नहीं हुआ। जिसके चलते धरना लगाया गया है। सभी ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि मांगे पूरा न होने तक धरना जारी रहेगा।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Verka milk will not be available today in entire Doaba including Jalandhar, know what is the whole matter