You are currently viewing केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खरीदने जा रहे है हाइड्रोजन से चलने वाली कार, की ये बड़ी घोषणा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खरीदने जा रहे है हाइड्रोजन से चलने वाली कार, की ये बड़ी घोषणा

नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लाने के बाद अब सरकार हाइड्रोजन पर फोकस करने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में बड़ी घोषणा की।

नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने के पक्ष में है। इसके अलावा सरकार एथनॉल, बायो-एलएनजी एवं ग्रीन हाइड्रोजन जैसे वैकल्पिक ईंधनों का इस्तेमाल भी बढ़ाना चाहती है। उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बताते हुए कहा,‘मैं खुद अगले महीने एक ऐसी कार खरीदने वाला हूं जो हाइड्रोजन से चलेगी।’

उन्होंने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ वैकल्पिक ईंधन को भी बढ़ावा दे रही है लेकिन परंपरागत इंजन वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन बंद नहीं किया जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें कुछ भी अनिवार्य करने की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग पसंद कर रहे हैं और इन वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है।

Union Minister Nitin Gadkari is going to buy hydrogen-powered car, this big announcement