You are currently viewing UGC NET Exam: इन राज्यों में स्थगित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा

UGC NET Exam: इन राज्यों में स्थगित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा

नई दिल्ली: ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान जवाद लेकर मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके कारण 5 दिसंबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा रीशेड्यूल कर दी गई है।

ओडिशा के 3 और आंध्र प्रदेश के 2 शहरों में ही ये परीक्षा रिशेड्यूल की गई है, बाकी जगहों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा होगी। NTA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के लिए नई डेटशीट बाद में अपलोड की जाएगी।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम जबकि ओडिशा के भुवनेश्वर, संबलपुर, कटक और पश्चिम बंगाल के अंतर्गत कोलकाता एवं दुर्गापुर में 5 दिसंबर को होने वाली MBA (IB) प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।

UGC NET Exam 2021: UGC-NET exam postponed in these states