You are currently viewing ट्रांसपोर्ट मंत्री का बड़ा ऐलान, पंजाब सरकार भी जल्द लाएगी ‘इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी’

ट्रांसपोर्ट मंत्री का बड़ा ऐलान, पंजाब सरकार भी जल्द लाएगी ‘इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी’

चंडीगढ़: देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। इन सब को देखते हुए पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का एक बड़ा बयान सामने आया है। परिवहन मंत्री भुल्लर ने कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन नीति लाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक चार पहिया और दोपहिया वाहन दौड़ेंगे। इसलिए राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनाने जा रही है।

भुल्लर ने कहा कि परिवहन विभाग इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर उठा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 8,291 इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इनमें 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच पंजीकृत 6,421 ई-वाहन और अप्रैल से 1,870 ई-वाहन शामिल हैं।

Transport Minister’s big announcement, Punjab government will also soon bring ‘Electric Vehicle Policy’