You are currently viewing पंजाब में दर्दनाक हादसा: बच्चों से भरी तेज रफ्तार स्कूल बस पेड़ से टकराई, वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मची चीख-पुकार, 1 छात्र की मौत; 5 की हालत गंभीर

पंजाब में दर्दनाक हादसा: बच्चों से भरी तेज रफ्तार स्कूल बस पेड़ से टकराई, वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मची चीख-पुकार, 1 छात्र की मौत; 5 की हालत गंभीर

लुधियाना: लुधियाना जिले के जगराओं में मंगलवार सुबह बच्चों को घर से स्कूल ले जा रही शहर के एक नामी निजी स्कूल की तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई। जिससे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। मृतक बच्चे की पहचान गुरमान सिंह के रूप में हुई है। वह पहली कक्षा का छात्र था। घटना के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक, रायकोट रोड पर गांव अखारा और अन्य गांवों के स्कूली बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराकर पूरी वैन चकनाचूर हो गई। इस हादसे में पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि वैन का ड्राइवर काफी दूर से तेज रफ्तार में जा रहा था। इस दर्दनाक घटना के बाद वैन में मौजूद बच्चे रोने लगे। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को ले गए। बताया जा रहा है कि हादसे के कारण एक किलोमीटर तक जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात शुरू कराया।

Tragic accident in Punjab: High speed school bus full of children collides with a tree