You are currently viewing जालंधर में दर्दनाक हादसा: बारिश के बीच रेलवे की ओवरहेड लाइन में आया करंट, चपेट में आने से सिग्नल विभाग के कर्मचारी की मौके पर मौत

जालंधर में दर्दनाक हादसा: बारिश के बीच रेलवे की ओवरहेड लाइन में आया करंट, चपेट में आने से सिग्नल विभाग के कर्मचारी की मौके पर मौत

जालंधर: शहर में हो रही बारिश के बीच रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना सामने आई है। स्टेशन के बाहरी यार्ड में काम कर रहे सिग्नल विभाग के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा रेलवे लाइनों के ऊपर से गुजर रही 25,000 वोल्ट की ओवरहेड बिजली लाइन (OHE) की चपेट में आने से हुआ।

जानकारी के अनुसार, कर्मचारी बारिश के दौरान यार्ड में किसी तकनीकी कार्य में लगा हुआ था, जब वह हाई-टेंशन तार के संपर्क में आ गया। बिजली का झटका इतना तेज था कि कर्मचारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सबसे पहले एहतियात के तौर पर बिजली की आपूर्ति बंद करवाई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Tragic accident in Jalandhar