You are currently viewing विदेशी मेहमानों पर आतंकी हमले का साया, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट; मिलेगी PM स्तर की सुरक्षा

विदेशी मेहमानों पर आतंकी हमले का साया, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट; मिलेगी PM स्तर की सुरक्षा

नई दिल्ली: विदेशी मेहमानों पर आतंकी हमला हो सकता हैं। जी-20 की बैठकों के लिए कई देशों के गणमान्य दिल्ली पहुंचे हैं।  देश की छवि खराब करने के लिए खालिस्तान समर्थक विदेशी मेहमानों के काफिले पर आतंकी हमले का प्रयास कर सकते हैं। खुफिया विभाग ने गृह मंत्रालय को इस बारे में सूचना दी है।

पंजाब के अजनाला थाने पर हमले व दिल्ली में दो महीने पहले खालिस्तान समर्थित पोस्टर लगाए जाने के मद्देनजर मंत्रालय सतर्कता बरत रहा है। मंत्रालय ने उच्चस्तरीय बैठक के बाद अलर्ट जारी कर दिया। विदेशी मेहमानों को दिल्ली में अब प्रधानमंत्री के स्तर की सुरक्षा मिलेगी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन मेहमानों के लिए खास इनपुट हैं, उन्हें छोटे विमानों से आईजीआई एयरपोर्ट से सफदरजंग एयरपोर्ट लाया जाएगा। यहां से भारी सुरक्षा में होटल पहुंचाया जाएगा। एयरपोर्ट से होटलों तक लगातार तीन दिन भारी संख्या में पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। 100-100 मीटर की दूरी पर 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

Threat of terrorist attack on foreign guests Ministry of Home Affairs issued an alert; Will get PM level security