You are currently viewing कपूरथला में Axis Bank को चोरों ने बनाया निशाना, दीवार तोड़कर अंदर घुसे; लाखों की नकदी लेकर फरार- पूरी वारदात CCTV में कैद

कपूरथला में Axis Bank को चोरों ने बनाया निशाना, दीवार तोड़कर अंदर घुसे; लाखों की नकदी लेकर फरार- पूरी वारदात CCTV में कैद

कपूरथला: बीती देर रात अज्ञात चोरों ने भवानीपुर स्थित एक्सिस बैंक की दीवार तोड़कर अंदर से नकदी चोरी कर ली। चोरों ने बैंक के कैमरे तोड़ दिए और सामान को तहस-नहस कर दिया और तिजोरी को गैस कटर से काटकर लाखों रुपयों की नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया।

बैंक अधिकारी इस मामले में अधिक कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं, जबकि कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरों द्वारा की गई यह वारदात CCTV में भी कैद हो गई है। मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार गांव, भवानीपुर एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर मनीष शर्मा ने पुलिस को बताया कि सुबह उनको बैंक QRT सुखदेव सिंह पुत्र दिलीप सिंह ने फोन पर सूचना दी कि बैंक के बाहर लगा कैमरा टूटा हुआ है तथा बैंक की दीवार को तोड़कर कुछ रास्ता बनाया हुआ है।

बैंक मैनेजर मनीष शर्मा ने तुरंत अपने साथी बैंक कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच देखा तो बैंक के अंदर सामान बिखरा हुआ था। सिक्योरिटी पैनल तथा सेफ रूम का दरवाजा भी टूटा हुआ था। और उसमें पड़ी नगदी भी चोरी हो चुकी थी। जिसकी सुचना पुलिस को दे दी गई है।

थाना कोतवाली SHO बलविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच घटना स्थल के नजदीक लगे CCTV कैमरो की जांच शुरू कर दी है। CCTV कैमरो में अज्ञात चोरों के चेहरे भी दिख रहे है। वही बैंक मैनेजर मनीष कुमार की शिकायत पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Thieves targeted Axis Bank in Kapurthala broke the wall and entered inside; Absconded with cash worth lakhs – entire incident captured in CCTV