You are currently viewing पोलिंग बूथ पर हर वोटर की होगी थर्मल स्कैनिंग, कोविड के लक्षण वाले मरीज सबसे आखिर में डालेंगे वोट

पोलिंग बूथ पर हर वोटर की होगी थर्मल स्कैनिंग, कोविड के लक्षण वाले मरीज सबसे आखिर में डालेंगे वोट

जालंधर (PLN-Punjab Live News) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है और सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। विधानसभा चुनाव पहले 14 तारीख को होने थे लेकिन अब चुनाव आयोग ने इसकी तारीख को बदल 20 फरवरी कर दिया है। पारदर्शिता से चुनाव करवाने के लिए डीसी ने रणनीति तैयार कर ली है।

चुनाव को लेकर जिले में 27 वाहन सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस से लैस है, इसकी मॉनिटरिंग डीसी ऑफिस में की जा रही है। इसके साथ ही डीसी ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर हर पोलिंग बूथ पर हर वोटर की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसके अलावा वोटर को एक सिंगल यूज ग्लव्स दिया जाएगा, ताकि वोट करने के बाद उसे बायोवेस्ट डस्टबिन में फेंक दें। इसके अलावा कोरोना के लक्षण वाले मरीज सबसे आखिर में वोट डालेंगे। पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट और फेस मास्क मुहैया करवाया जाएगा।

 

Thermal scanning of every voter will be done at the polling booth patients with symptoms of covid will vote last