You are currently viewing पंजाब में भीषण गर्मी से मिलेगा निजात, जानें- कब से बदलेगा मौसम और मिलेगी राहत

पंजाब में भीषण गर्मी से मिलेगा निजात, जानें- कब से बदलेगा मौसम और मिलेगी राहत

चंडीगढ़: समूचे उत्तर भारत में भीषण गर्मी तथा प्रचंड लू के प्रकोप से आम जनजीवन प्रभावित रहा लेकिन अगले चार दिन कुछ राहत देने वाले होने के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले चार दिन तक कहीं-कहीं गरज-चमक,अंधड़ के आसार हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। तेईस मई को कई स्थानों पर बारिश तथा 24 मई को कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

हरियाणा में भीषण गर्मी के चलतेे पारा 47 डिग्री सेल्सियस को छू गया। हिसार, गुडगांव का पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया जिससे लोगों को बिजली कटों के बीच परेशानी झेलनी पड़ी। कुछ इलाकों में पानी की किल्लत रही। आसमान से बरसती गर्मी में लोग घरों में दुबके रहे तथा सड़कें वीरान रहीं। भीषण गर्मी का प्रकोप जीव जंतुओं को भी मार रहा है। जंगली जानवर पानी की तलाश मेें भटकते दिखाई दिये।

अंबाला का पारा 42 डिग्री ,नारनौल 45 डिग्री , रोहतक 44 डिग्री , सिरसा 45 डिग्री,भिवानी 45 डिग्री सहित राज्य में अधिकांश जगहों पर पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक रहा। पंजाब में बिजली संकट के बीच लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिन में कई बार कटौती झेल रहे लोग पानी के लिये भी परेशान हैं। बठिंडा 45 डिग्री , फरीदकोट 44 डिग्री , पठानकोट 43 डिग्री , लुधियाना 44 डिग्री , अमृतसर 43 डिग्री, पटियाला का पारा 44 डिग्री सेल्सियस रहा। संभावना है कि अगले तीन दिन झुलसाती गर्मी से राहत मिल सकती है।

चंडीगढ़ में सुबह से आसमान से गर्मी बरसती रही और दोपहर तक पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया । कुछ इलाकों में पारा 44 डिग्री दर्ज किया गया। शाम को हल्के बादल छा जाने से गर्मी से कुछ राहत मिली लेकिन उमस के बीच घुटन सी बनी रही।

There will be relief from the scorching heat in Punjab, know from when the weather will change and you will get relief