You are currently viewing झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली लड़की को कनाडा बुलाकर पंजाब के युवक ने निभाया वादा, गांव वालों में खुशी की लहर; हर तरफ हो रही तारीफ

झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली लड़की को कनाडा बुलाकर पंजाब के युवक ने निभाया वादा, गांव वालों में खुशी की लहर; हर तरफ हो रही तारीफ

बरनाला: कनाडा के रहने वाले महिंदर सिंह की शादी 2020 में बरनाला जिले के भदौड़ कस्बे की झुग्गी बस्ती में रहने वाली मनजीत कौर से हुई थी। आज मंजीत कौर को उनके पति महिंदर सिंह ने कनाडा बुलाया है। इस बीच जब मनजीत कौर कनाडा के लिए रवाना हुई तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर मनजीत कौर को ग्रामीणों ने सम्मानित भी किया। वह इस काम के लिए महिंदर सिंह की तारीफ करते गांव वाले नहीं थक रहे।

कनाडा जाने वाली मनजीत कौर ने कहा कि वह एक झुग्गी बस्ती में रहती है और बांस के उत्पाद बेचती है और वह राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी है लेकिन 2009 में किसी बीमारी के कारण बीमार पड़ गई, जिसके बाद मीडिया के रास्ते खबरें सरकार तक पहुंचाकर सहयोग मांगा था।

समय बीतने के बाद मनजीत कौर की कहानी बठिंडा जिले के ढिपाली गांव निवासी महिंदर सिंह तक पहुंच गई, जो कनाडा में रह रहा है। जिसके बाद महिंदर सिंह कनाडा से बठिंडा लौटा तो वह मनजीत कौर से मिला और उसके साथ अपने दुखों को साझा करने का वादा किया। इसके बाद महिंदर सिंह और मंजीत कौर और उनके परिवार के सदस्यों की सहमति से 12 जनवरी, 2020 को शादी की।

मंजीत कौर ने कहा कि महिंदर सिंह ने उससे वादा किया था कि वह उसे कनाडा ले जाएगा और आज अपना वादा पूरा करते हुए उसे कनाडा बुलाया है और उसका वीजा और अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और वह आज दिल्ली से कनाडा जाएगी। मंजीत कौर के कनाडा जाने के बारे में जानने पर, मंजीत कौर को स्थानीय लोगों ने सम्मानित किया और कनाडा जाते समय शगुन भी दिया।

The youth of Punjab fulfilled the promise by calling a slum-dwelling girl to Canada, a wave of happiness among the villagers; being praised everywhere