You are currently viewing पार्क घूमने गई महिला बनी करोड़पति, मिला बेशकीमती हीरा

पार्क घूमने गई महिला बनी करोड़पति, मिला बेशकीमती हीरा

नई दिल्ली: अमेरिका में एक महिला को पार्क में एक पीले रंग का दुर्लभ हीरा मिला है। 4.38 कैरेट के इस पीले रंग के हीरे की कीमत आंकना मुश्किल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, कैलिफोर्निया की एक महिला को अर्कांसस स्टेट पार्क में घूमते-फिरते एक 4.38 कैरेट का दुर्लभ पीला हीरा पड़ा मिल गया। महिला कैलिफोर्निया के ग्रैनिटी बे की रहने वाली है। उसका नाम नूरीन ब्रेडबर्ग है। इस साल पार्क में मिला यह अब तक का सबसे बड़ा हीरा है। इसकी कीमत का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहा है।

हालांकि नूरीन को अंदाजा भी नहीं था कि उनके हाथ इतना कीमती हीरा लगा है। महिला का कहना था कि मैंने पीले रंग के पत्थर को इसलिए उठा लिया था, क्योंकि वो ज्यादा ही साफ-सुथरा और चमकीला दिख रहा था।

The woman who went to the park became a millionaire, got a precious diamond