You are currently viewing पंजाब में हो रही झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आज भी चलेंगी तेज हवाएं; मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

पंजाब में हो रही झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आज भी चलेंगी तेज हवाएं; मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

चंडीगढ़: पंजाब में मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बारिश के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है। पंजाब में जालंधर समेत कुछ शहरों में सुबह से हो बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम सुहावना हो गया है। इससे पहले रविवार रात और सोमवार को हुई बारिश से राज्य में अधिकतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था।

चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में रविवार रात को बारिश शुरू हो गई, जो रुक-रुक कर सोमवार रात तक जारी रही। मौसम के इस बदलाव का शहरवासी खूब लुत्फ उठा रहे हैं। चंडीगढ़ में सोमवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंचकूला में तापमान 30.6 डिग्री और मोहाली में 30 डिग्री रहा। चंडीगढ़ में मंगलवार को भी तेज हवाएं और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

The weather became pleasant due to the torrential rain in Punjab, strong winds will blow even today; Meteorological Department issued yellow alert