You are currently viewing मालगाड़ी की छत पर चढ़कर बनाने लगा वीडियो, फिर हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से हो गया ऐसा हाल

मालगाड़ी की छत पर चढ़कर बनाने लगा वीडियो, फिर हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से हो गया ऐसा हाल

बठिंडा: मालगाड़ी की छत पर चढ़ कर शॉर्ट वीडियो बना रहा एक युवक हाईवोल्टेज़ तारों में उलझ गया और झटके में बुरी तरह झुलस गया। नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। संस्था से मिली जानकारी अनुसार एक मालगाड़ी बठिंडा के रेलवे स्टेशन नज़दीक संतपुरा रोड पर खड़ी थी।

इस दौरान एक नौजवान गुरनूर सिंह (18) निवासी गोपाल नगर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए एक वीडियो बनाने के लिए गाड़ी की छत पर चढ़ गया। वीडियो बनाते समय अचानक उसका एक हाथ ऊपर गुज़र रही हाई वोलटेज तारों पर चला गया जिससे उसे झटका लगा और बुरी तरह झुलस गया। हादसे के बाद वह गाड़ी की छत से नीचे गिर गया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर है।

The video was made by climbing on the roof of the goods train, then it happened due to the high voltage wires coming in the grip