जालंधर: लंबे समय से लंबित मांगों पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन पंजाब के बैनर तले 8 नवंबर से शुरू हुई पंजाब सरकार के कर्मचारियों की कलम छोड़ हड़ताल आज 21वें दिन में प्रवेश कर गई।
पीएसएमएसयू ने 28 नवंबर यानी मंगलवार को ऑनलाइन बैठक कर सभी जिलों के नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद सरकार के अड़ियल रवैये को देखते हुए कलम छोड़ हड़ताल को 6 दिसंबर 2023 तक बढ़ाने की घोषणा की है। सरकार से कोई जवाब नहीं मिलने पर पीएसएमएसयू ने ये फैसला लिया है।
कर्मचारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, टीएडीए जैसी कई अन्य मांगों को लेकर वे लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम 1 दिसंबर को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज करेंगे।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
इससे पहले 24 नवंबर को कर्मचारियों द्वारा सरकार के ढुलमुल रवैये को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध मार्च निकाला गया था। आने वाले समय में हम बड़े पैमाने पर आंदोलन तेज करेंगे।
View this post on Instagram
The strike of PSMSU employees will continue against the Punjab government announced to be extended till December 6