You are currently viewing पंजाब चुनाव से पहले तबादलों का दौर शुरु, चुनाव आयोग ने पंजाब के 7 IGP समेत 10 सीनीयर पुलिस अधिकारियों का किया Transfer

पंजाब चुनाव से पहले तबादलों का दौर शुरु, चुनाव आयोग ने पंजाब के 7 IGP समेत 10 सीनीयर पुलिस अधिकारियों का किया Transfer

चंडीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधान सभा चुनावों के मददेनजर मंगलवार को पंजाब के 7 इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (आईजीपी) और तीन अन्य सीनीयर पुलिस अधिकारियों के तबादले किये है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने आई.जी.पी. गुरिन्दर सिंह ढिल्लों, आई.जी.पी जसकरन सिंह और आईजीपी मुखविन्दर सिंह छीना के तबादले पंजाब पुलिस हैडक्वाटर में कर दिया है। जब कि अरुण पाल सिंह को आईजीपी जालंधर रेंज, शिवे कुमार वर्मा को आई.जी.पी बठिंडा रेंज, राकेश अग्रवाल को आई.जी.पी. पटियाला रेंज और प्रदीप कुमार यादव को आई.जी.पी. फरीदकोट रेंज के तौर पर नियुक्त किया गया है।

इसी तरह सुरजीत सिंह को डी.आई.जी. विजीलैंस ब्यूरो और कुलजीत सिंह को ए.आई.जी. ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन पंजाब लगाया गया है। जब कि जुगराज सिंह को सहायक कमांडैंट 75वीं बटालियन पी.ए.पी.जालंधर तैनात किया गया है। डॉ. राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने पंजाब में डीएसपी रैंक के 19 अधिकारियों के तबादले भी किये हैं।

The phase of transfers started before the Punjab elections, the Election Commission transferred 10 senior police officers including 7 IGs of Punjab