You are currently viewing कॉलोनी के लोगों ने प्रत्याशी का किया अनोखा स्वागत, न सिर्फ फूल-मालाएं पहनाकर बल्कि दूध से भी नहलाया

कॉलोनी के लोगों ने प्रत्याशी का किया अनोखा स्वागत, न सिर्फ फूल-मालाएं पहनाकर बल्कि दूध से भी नहलाया

बागपत: उत्तरप्रदेश के बागपत में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच, लोगों ने एक एक प्रत्याशी का अनोखा स्वागत किया गया है। बसपा प्रत्याशी को न सिर्फ फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया, बल्कि उसे दूध से नहलाया भी गया। निकाय चुनाव की वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

बागपत में 11 मई को सेकेंड फेज में तीन नगरपालिका और छह नगर पंचायतों पर मतदान होना है। बागपत की बड़ौत नगरपालिका सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर भाजपा और रालोद (गठबंधन) का सीधा मुकाबला अन्य दलों से है। यहां कांग्रेस से अनिल कश्यप व बसपा से मुकेश उपाध्याय भी चुनावी मैदान में हैं। बसपा प्रत्याशी मुकेश उपाध्याय चेयरमैन की कुर्सी पाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं।

The people of the colony gave a unique welcome to the candidate not only by garlanding him but also showered him with milk