You are currently viewing नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में कोरोना के 24 मरीज मिलने से हड़कंप, कैंपस बना कंटेनमेंट जोन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में कोरोना के 24 मरीज मिलने से हड़कंप, कैंपस बना कंटेनमेंट जोन

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। वहां अहमदाबाद में मौजूद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (National Institue of design) में कोविड के 24 मरीज मिले हैं वहीं 178 को क्वारंटाइन किया गया है।

अहमदाबाद नगर निगम ने इस वजह से NID कैंपस को छोटा कंटेनमेंट जोन बना दिया है। NID के दो छात्रों की स्थिति फिलहाल गंभीर है, वे हॉस्पिटल में भर्ती हैं। गुजरात के किसी शिक्षण संस्थान में दूसरी बार कोविड ब्लास्ट हुआ है। इससे पहले गांधीगनर के गुजरात नेशन लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU) में पिछले महीने 162 कोविड मरीज मिले थे। हालांकि, अब GNLU कोविड फ्री हो गई है।

The National Institute of Design stirred up 24 patients of Corona, the campus became a containment zone