You are currently viewing डिफेंस कॉलोनी के पास बन रही अवैध इमारत पर कार्रवाई न करके बुरा फंसा नगर निगम! मुख्यमंत्री के बाद अब डायरेक्टर विजिलेंस के पास पहुंची शिकायत!

डिफेंस कॉलोनी के पास बन रही अवैध इमारत पर कार्रवाई न करके बुरा फंसा नगर निगम! मुख्यमंत्री के बाद अब डायरेक्टर विजिलेंस के पास पहुंची शिकायत!

जालंधर: जालंधर की डिफेंस कॉलोनी में बनी दो इमारतों में से एक इमारत ने बिना पार्किंग स्पेस छोड़ें कमर्शियल इमारत खड़ी कर ली है। आने वाले दिनों में रोजाना 50 वाहन आएंगे, जो सड़क पर ही खड़े होंगे। इससे आसपास की रिहायशी कॉलोनीयों में बेहद नाराजगी पाई जा रही है। इस संबंध में डिफेंस कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से चार शिकायतें नगर निगम को की गई थीं, परंतु नगर निगम ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया।

फिर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी गई, जिसकी जांच शुरू हो गई है। लेकिन नाराज शिकायतकर्ताओं ने अब इसकी शिकायत डायरेक्टर विजिलेंस को भी भेज दी है और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।

शिकायतकर्ता रंधावा साहब और प्रिंस ने बताया कि इलाके में बन रही दो इमारतों में से एक इमारत ने तो पार्किंग की पूरी स्पेस छोड़ी है परंतु दूसरी जो कि ट्रैवल एजेंट की इमारत है। उसने एक इंच स्पेस पार्किंग के लिए नहीं छोड़ी।

इस इमारत को पूरी तरह से कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसमें आने वाले दर्जनों वाहन सड़क पर लगेंगे। पहले ही गढ़ा फाटक से पिम्स अस्पताल को जाने वाली सड़क ट्रैफिक से भरी रहती है। ऊपर से डिफेंस कॉलोनी में एक धार्मिक स्थान बन गया है। वहीं, एक कान्वेंट school है, जिस कारण सारा इलाका ट्रैफिक से भरा रहता है। उन्होंने मांग की कि इस अवैध इमारत को तुरंत सील किया जाए। वरना इस बारे में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी ओर प्रदर्शन शुरू कर दिए जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

The Municipal Corporation is in deep trouble for not taking action against the illegal building