You are currently viewing बदलने वाला है मौसम का मिजाज: देश के 50 से ज्यादा शहरों में होगी झमाझम बारिश, पंजाब में चलेंगी ठगी हवाएं- IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट

बदलने वाला है मौसम का मिजाज: देश के 50 से ज्यादा शहरों में होगी झमाझम बारिश, पंजाब में चलेंगी ठगी हवाएं- IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में बन रहा मोचा तूफान किस दिशा की ओर बढ़ेगा अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि यह तूफान म्यांमार-बांग्लादेश तट की तरफ जा सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि 12 मई तक इसके तट से टकराने की संभावना है। तूफान को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान का असर तटीय इलाकों में देखने को मिलेगा। देश के 50 इलाको में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

चक्रवाती तूफान ‘मोका’ की वजह से दिल्ली-NCR, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में तेज व ठंडी हवाएं चलेंगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने एक बयान में कहा कि बंगाल तथा अंडमान सागर के पूर्वी मध्य खाड़ी के इलाकों में 10 मई को चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है।”

The mood of the weather is changing: more than 50 cities of the country will experience scattered rain, heavy winds will blow in Punjab – IMD issued a big alert