You are currently viewing बड़ी कामयाबी: पंजाब पुलिस मुख्यालय पर हमले का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बड़ी कामयाबी: पंजाब पुलिस मुख्यालय पर हमले का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंजाब पुलिस मुख्यालय पर हमले में वांछित आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नाबालिग है और बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का रहने वाला है। खबर है कि मास्टरमाइंड आईएसआई के संपर्क में भी था। ये भी पता चला है कि आरोपी हिंदुस्तान में बैठे स्लीपर सेल को लॉजिस्टिक्स मुहैया करवाता था।

इससे पहले 13 मई को पंजाब में मोहाली पुलिस ने राज्य पुलिस के खुफिया मुख्यालय के मुख्यालय पर हुए हमले के सिलसिले में जगदीप सिंह कांग नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। कांग के बारे में कहा जाता है कि वो सक्रिय आतंकवादी मॉड्यूल का हिस्सा है। पंजाब पुलिस ने बताया था कि हमला सेक्टर 77 स्थित मुख्यालय पर रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड (आरपीजी) का इस्तेमाल कर इसे अंजाम दिया गया था। हमले में इस्तेमाल किया गया रॉकेट लांचर हमले की जगह से 500 मीटर के दायरे में मिला था।

The main accused in the attack on the Punjab Police Headquarters was caught by the police