You are currently viewing जालंधर की Broadway immigration Services के दफ्तर पर GST विभाग ने की छापेमारी, अधिकारियों ने अमरजीत सिंह कंवर से पूछताछ कर कब्जे में लिए दस्तावेज

जालंधर की Broadway immigration Services के दफ्तर पर GST विभाग ने की छापेमारी, अधिकारियों ने अमरजीत सिंह कंवर से पूछताछ कर कब्जे में लिए दस्तावेज

जालंधर: कनाडा से 700 स्टूडेंट्स डिपोर्ट होने के बाद कई इम्मीग्रेशन सर्विसेज जीएसटी विभाग के निशाने पर आ गए है। जीएसटी विभाग के असिटेंट कमिश्नर शुभी आंगरा के निर्देशों पर एसटीओ पवन कुमार, मनवीर बुट्टर, गुरजीत सिंह ने कपूरथला चौक के नजदीक ब्रॉडवे इमिग्रेशन सर्विसेज पर छापेमारी की।  करीब तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में फर्म के कारोबार, कमाई, सेवाओं के तौर तरीकों, टैक्स रिटर्न के साथ बिजनेस डाक्यूमेंट्स की तुलना की गई है। जीएसटी विभाग की टीम ने फर्म के CEO अमरजीत सिंह कंवर से भी पूछताछ की और जांच के लिए दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।

यदि फर्म की टैक्स रिटर्न में दी जानकारी से ज्यादा कारोबार का पता चलता है तो बढ़ा हुआ टैक्स वसूलने के लिए टैक्स डिमांड नोटिस जारी होगा। छापेमारी करने पहुंटी जीएसटी विभाग की टीम में 3 ईटीओ और इंसपेक्टरों सहित 15 लोग शामिल थे। 

The GST department raided the office of Broadway immigration Services in Jalandhar officials interrogated Amarjeet Singh Kanwar and seized documents