You are currently viewing बेघरो को 5-5 मरले के प्लाट देने की सुविधा उचित ढंग के साथ लागू करने के लिए ज़िला प्रशासन ने कसी कमर

बेघरो को 5-5 मरले के प्लाट देने की सुविधा उचित ढंग के साथ लागू करने के लिए ज़िला प्रशासन ने कसी कमर

– डीसी घनश्याम थोरी ने जालंधर के योग्य लाभपातरियों को सुविधा दिलाने के लिए प्रक्रिया में और तेज़ी लाने के दिए आदेश
– कहा- 13306 लाभपातरियों की जा चुकी है पहचान

जालंधर: पंजाब सरकार की तरफ से बेघरों को 5-5 मरले के प्लाट दे कर दिवाली का तोहफ़ा दिया जा रहा है और इस सुविधा के अंतर्गत प्लाट देने सम्बन्धित जालंधर जिले में प्रशासन की तरफ से बड़े स्तर पर अभियान शुरु कर दिया गया है।आज इस सम्बन्धित डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री जसप्रीत सिंह के इलावा सबंधित आधिकारियों के साथ अहम बैठक की।

इस बैठक में थोरी ने आदेश देते हुए कहा कि 5-5मरले के प्लाट की सुविधा सम्बन्धित शुरु की प्रक्रिया में और तेज़ी लाई जाये, जिससे योग्य लाभपातरी इस सुविधा का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि अब तक 13306 लाभपातरियों की पहचान की जा चुकी है,जिसमें ब्लाक जालंधर पूर्वी के 2210, जालंधर पश्चिमी के 195, आदमपुर 1174, भोगपुर 1447, नकोदर 714, फिल्लौर 1156, शाहकोट 1017, नूरमहल 2304, रुड़का कलाँ 774, लोहियाँ ख़ास 1980 और ब्लाक मेहतपुर के 335 लाभपातरी शामिल हैं। उन्होंने एस.डी.एमज़ को आदेश दिए कि 5-5 मरले की इस योजना को उचित ढंग से लागू करने के लिए प्रयत्न किये जाएँ। उन्होंने बी.डी.पी.ओज़ को भी आदेश दिए कि इसमें लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) श्री हिमांशु जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) श्री अमरजीत बैंस,एस.डी.एम जालंधर -1श्री हरप्रीत सिंह अटवाल, एस.डी.एम.जालंधर -2श्री बलबीर राज सिंह, एस.डी.एम.शाहकोट श्री लाल विश्वास, एस.डी.एम. नकोदर मैडम पूनम सिंह, सहायक कमिश्नर(अंडर ट्रेनिंग) श्री ओजस्वी अलंकार, सहायक कमिश्नर(जनरल) श्री हरदीप सिंह, बी.डी.पी.ओज़ के इलावा अन्य विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।

The district administration has geared up to implement the facility of giving 5-5 marla plots to the homeless in a proper manner.