You are currently viewing महिला आयोग की चेयरमैन ने स्पा मसाज की लेनी थी जानकारी, लेकिन मिल गई 150 से ज्यादा कॉलगर्ल्स की लिस्ट

महिला आयोग की चेयरमैन ने स्पा मसाज की लेनी थी जानकारी, लेकिन मिल गई 150 से ज्यादा कॉलगर्ल्स की लिस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जस्ट डायल पर स्पा मसाज के लिए जानकारी लेनी चाही थी, जिसके बाद उन्हें 150 से ज्यादा कॉलगर्ल्स के रेट बताए गए।इस घटना की जानकारी स्वाति मालीवालने खुद ट्वीट के जरिए दी। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘हमने Justdial पर कॉल कर स्पा मसाज के लिए फेक इंक्वाइरी की तो हमारे फोन पर 50 ऐसे मेसेज आ गए जिसमें 150 से ज्यादा लड़कियों के रेट बताए गए। जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को समन जारी कर रही हूं, इस धंधे को बढ़ावा देने में Just Dial का क्या रोल है?’

दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस को ही करनी है इसलिए नोटिस भेजा है। इस मामले में जस्ट डायल खुद एक पार्टी है। जो भी कार्रवाई संभव होगी वो मैं करूंगी। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खबर है कि दिल्ली में स्पा और मसाज सेंटर के नाम पर कई जगह अवैध धंधा हो रहा है। पुलिस वक्त-बे-वक्त इन जगहों पर छापेमारी भी करती रहती है।

The chairperson of the Women’s Commission wanted information about spa massage, but got a list of more than 150 call girls