You are currently viewing पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश: गुरदासपुर में ASI की गाड़ी पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, पीछा करने पर चकमा देकर फरार; 5 के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश: गुरदासपुर में ASI की गाड़ी पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, पीछा करने पर चकमा देकर फरार; 5 के खिलाफ मामला दर्ज

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में 4 मई की रात को कुछ युवकों ने सिटी थाना प्रभारी गुरमीत सिंह समेत पुलिस के अधिकारियों पर खुलेआम फायरिंग की। दरअसल थाना प्रभारी को 4 मई की रात को गुरदासपुर बाईपास पर बने होटल ग्रैंड के बाहर एकांत में एक गाड़ी खड़ी दिखाई दी थी। इसके बाद थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने अपने साथी एएसआई करनैल सिंह को गाड़ी समेत युवकों की चेकिंग करने के लिए भेजा। जैसे ही एएसआई करनैल सिंह गाड़ी की तरफ बढ़े तो उसमें सवार युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भागने लगे।

यह देख वहां पर काफी अफरातफरी मच गई। पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। गाड़ी का पीछा होते देख युवकों ने फिर से पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की और चकमा देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में 5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन युवकों की पहचान भी गुरुवार रात तक कर ली थी। हालांक अभी भी आरोपी युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि युवकों के पास ऐसा क्या था, जिसे वो पुलिस से छुपाना चाहते थे। जिसे बचाने के लिए उन्होंने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना को आतंकियों से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन यह घटना काफी पेचीदा मानी जा रही है। इसीलिए काउंटर इंटेलिजेंस और सेंटर इंटेलिजेंस की टीमों ने इस पर पूरी रिपोर्ट पुलिस से मांगी है।

Big conspiracy to panic in Punjab: Terrorists hurled bullets at ASI’s vehicle in Gurdaspur, escaped after dodging; Case registered against 5