You are currently viewing सिद्धू के खिलाफ 34 साल पुराने केस में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

सिद्धू के खिलाफ 34 साल पुराने केस में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट में आज पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू पर चल रहे रोडरेज मामले में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई होगा। यह मामला करीब 34 साल पुराना है। जब नवजोत सिद्धू और उनके दोस्त का पटियाला में पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया है। इसमें 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। सिद्धू को इस मामले में हाईकोर्ट से सजा हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के आरोप को खारिज कर दिया था। इसके बाद 2 साल पहले परिजनों ने रिव्यू पिटीशन दायर की थी। सिद्धू के वकीलों ने इस याचिका का विरोध किया।

क्या है मामला
सिद्धू के खिलाफ रोडरेज का मामला साल 1988 का है। सिद्धू का पटियाला में पार्किंग को लेकर 65 साल के गुरनाम सिंह नामक बुजुर्ग व्यक्ति से झगड़ा हो गया। आरोप है कि उनके बीच हाथापाई भी हुई। जिसमें सिद्धू ने कथित तौर पर गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया। बाद में गुरनाम सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनके दोस्त रुपिंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।

Supreme Court to decide today in 34 years old case against Sidhu