You are currently viewing Traffic नियमों की धज्जियां उड़ा राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बनी Super Cremica Sweets, पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर जारी हुआ नोटिस, तीसरे Notice के बाद दर्ज होगी FIR

Traffic नियमों की धज्जियां उड़ा राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बनी Super Cremica Sweets, पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर जारी हुआ नोटिस, तीसरे Notice के बाद दर्ज होगी FIR

जालंधर: जालंधर में ट्रैफिक की समस्या को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है। सोमवार को पुलिस ने नो टोलरेंस जोन में कानून का उल्लंघन कर सड़क पर कब्जा करने वाले नेहरू गार्डन के सामने स्थित सुपर क्रिमिका को नोटिस जारी किया है। इनके द्वारा लगातार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।

सुपर क्रिमिका के अलावा 37 और को नोटिस जारी किया गया है जिनमें मॉडल टाउन स्थित कल्याण ज्वेलर्स का भी नाम शामिल हैं। इसी के साथ पुलिस ने खरीदारी करने आए ग्राहकों को हिदायत जारी करते हुए कहा कि अपने वाहनों को पार्किंग में ही खड़े करें। ट्रैफिक में रुकावट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहरवासियों को सड़कों पर गुजरने से कोई दिक्कत न आ सके।

वहीं, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ट्रैफिक को सुचारू रूप से सुनिश्चित करना और जनता के लिए भीड़भाड़ से मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि दो नोटिस जारी होंगे और तीसरे के बाद सीआरपीसी की धारा 144 के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

Super Cremica Sweets flouting traffic rules becomes a big problem for pedestrians