You are currently viewing सेना में भर्ती का एग्जाम न होने पर विद्यार्थियों का गुस्सा फूटा, नेशनल हाईवे पर लगाया धरना

सेना में भर्ती का एग्जाम न होने पर विद्यार्थियों का गुस्सा फूटा, नेशनल हाईवे पर लगाया धरना

जालंधर (PLN-Punjab Live News) सेना में भर्ती को लेकर एग्जाम न होने से विद्यार्थियों में भारी रोष पाया जा रहा है, जिसके चलते शनिवार सुबह विद्यार्थियों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। विद्यार्थियों के धरने के कारण वाहनों की लंबी लाइनें लग गई, जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। धरने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और उन्होंने विद्यार्थियों को नेशनल हाईवे से हटाकर लिंक रोड पर खड़ा कर दिया है।

युवाओं में भारी रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि वह काफी समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार की ओर से परीक्षा नहीं करवाई गई। नेशनल हाईवे पर धरना दे रहे युवाओं का कहना है कि कड़ाके की ठंड में उनको परीक्षा के लिए बुलाया गया था लेकिन जब वे यहां पहुंचे तो उनको बताया कि परीक्षा को रोक दिया गया है। युवाओं का कहना है कि उनको उस संबंध में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी थी। युवाओं के धरने के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात है।

Students anger due to lack of army recruitment exam picketing on National Highway