You are currently viewing भारत समेत 9 देशों में भूकंप के तेज झटके, 30 सेकंड तक हिलती रही धरती, पाकिस्तान में भारी तबाही

भारत समेत 9 देशों में भूकंप के तेज झटके, 30 सेकंड तक हिलती रही धरती, पाकिस्तान में भारी तबाही

नई दिल्ली: बीती रात आए भूकंप का असर एशिया के कई देशों में देखा गया। भारत समेत 9 देशों में काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए और 30 सेकंड तक धरती हिलती रही। दहशत की वजह से लोग घरों से बाहर आ गए।

रिक्टर स्केल पर 6।6 तीव्रता वाले भूकंप का एपिसेंटर अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र जमीन से 56 किलोमीटर की गहराई में था। हिन्दूकुश पर्वत वाले इस इलाके में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। भूकंप के झटके अफगानिस्तान और चीन समेत 9 देशों में महसूस किए गए।

भूकंप के केंद्र अफगानिस्तान में जान-माल के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अब तक 9 लोगों की मौत की खबर है। तेज झटके आने के बाद खैबर पख्तूनख्वा में इमारत गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। यहां अबतक 11 की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

कहां-कहां महसूस किए गए भूकंप के झटके?
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, किर्गिस्तान

Strong tremors of earthquake in 9 countries including India, earth kept shaking for 30 seconds, huge devastation in Pakistan