जालंधर: भारतीय स्टेट बैंक रीजन 4 ने अपनी शाखाओं में वृद्धि करते हुए जालन्धर में AGI INFRA में नई शाखा खोल लोगों को बेहतर सुविधाएं देने का वायदा करते हुए अपनी एक और शाखा का शुभारंभ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लुधियाना मॉड्यूल के डिप्टी जनरल मैनेजर विश्वनाथ यादव के द्वारा किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बैंक ने हमेशा ही अपने ग्राहकों की समृद्धि के लिए अच्छे तरीके से सेवा की है और सभी सम्मानित ग्राहकों को हमेशा संतुष्ट रखा है।
इसी क्रम में रीजन 4 के असिस्टेंट जनरल मैनेजर कृष्ण सिंह जी ने वर्तमान में चल रहे भारतीय स्टेट बैंक की महत्वपूर्ण बैंकिंग योजनाओं के बारे में अपने ग्राहकों को विस्तार में बताया उनके सुझावों भी लिए और उनसे कई सारे ग्राहक सेवा के मुद्दों पर चर्चा भी की जिससे शाखा की ग्राहक सेवा और भी बेहतर हो सके।
इस मौके पर रीजनल आफिस की तरफ से चीफ मैनेजर हरदीप सिंह ग्रेवाल, संतोष कुमार, संदीप सिंह, शाखा प्रबंधक चरणजीत कौर, अवनीत कौर, विशाल कुमार, नीतीश भगत, AGI इंफ़्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव सिंह एवं सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
State Bank of India Region 4 expands its branch by opening AGI INFRA branch in Jalandhar