जालंधर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार 23 वर्षीय लड़की को रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम; आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं। मकसूदां फ्लाईओवर पर एक ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार ने नौकरी पर जा रही 23 वर्षीय युवती तमन्ना खुल्लर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, भगत सिंह कॉलोनी की रहने वाली तमन्ना खुल्लर (23) अपनी एक्टिवा (PB-08-5499) पर सवार होकर काम के लिए निकली थी। जैसे ही वह मकसूदां फ्लाईओवर से नीचे उतरी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए अचानक गलत तरीके से ट्रक मोड़ दिया। ट्रक सीधा तमन्ना की एक्टिवा से जा टकराया और उसे रौंदते हुए निकल गया। हादसा इतना भयानक था कि तमन्ना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर-1 की पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को हादसे के तुरंत बाद ही काबू कर लिया गया। आरोपी की पहचान रिंपू दमन के रूप में हुई है, जो इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जेकेएस ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106, 281 और 324 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सुबह नौकरी के लिए घर से निकली थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उसका आखिरी सफर होगा। इस अचानक हुई घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

speeding truck crushed a 23-year-old girl

You cannot copy content of this page